PAK vs NZ 1st T20, Pakistan Playing 11: ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. न्यूजीलैंड में पाकिस्तान टीम 12 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के आगाज़ से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में बाबर और रिजवान पारी का आगाज़ नहीं करेंगे. 


पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नयी सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है, जिसमें बाबर आजम की जगह युवा सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे. आकलैंड से मिली रिपोर्ट के अनुसार, टीम प्रबंधन ने नेट पर नई गेंद से सईम और रिजवान से बल्लेबाजी कराई जबकि बाबर आजम और फखर जमान ने दूसरे नेट पर स्पिनरों को खेला. 


टी20 फॉर्मेट में बाबर और रिजवान की जोड़ी काफी कामयाब रही है, लेकिन नये कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, नये हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में कुछ नया आजमाना चाहते हैं. 


बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टी20 फॉर्मेट में कई बार 150 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी की है. वहीं दोनों एक बार 200 रनों के लक्ष्य का भी पीछा कर चुके हैं. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. 


बाबर आजम अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं हैं और टीम के भीतरी सूत्रों का कहना है कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के लिए तैयार हैं. शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हफीज ने इस बारे में उनसे बात की है. दरअसल, बाबर के स्ट्राइक रेट को लेकर कई बार सवाल भी खड़े हुए हैं. 


यह भी पढ़ें-


IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग