ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था, लेकिन दूसरी बार जब दोनों टीमें भिड़ी तो अफगानिस्तान ने बाजी मारी थी. अब दोनों एक बार फिर आमने सामने हैं. आज ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा. सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान पेपर पर मजबूत है लेकिन अफगानिस्तान का हालिया प्रदर्शन गवाही देता है कि वह पाकिस्तान को धूल चटा सकती है. कुछ भी हो, इतना तय हैं कि मैच रोमांचक होगा..

Continues below advertisement

अफगानिस्तान टीम की मजबूती उनकी गेंदबाजी है, लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी में भी धार नजर आने लगी है. राशिद खान चाहेंगे कि इस सीरीज को जीतकर एशिया कप में सकारात्मक रूप से प्रवेश किया जाए, अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान का मनोबल और भी गिर जाएगा. हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्तान आगे हैं लेकिन अंतर सिर्फ 1 ही मैच का है.

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड (T20 में)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 9 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से अधिकतर मैच शारजाह में ही हुए हैं, जहां आज फाइनल खेला जाएगा. 9 में से 5 बार पाकिस्तान जीती है और 4 बार अफगानिस्तान. शारजाह में दोनों के बीच 7 मैच हुए हैं, इनमें से पाकिस्तान 4 और अफगानिस्तान ने 3 मैच जीते हैं.

Continues below advertisement

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच किसका साथ देगी?

सबसे ज्यादा रन की बात करें तो इस स्टेडियम में टॉप 4 बल्लेबाज अफगानिस्तान के ही हैं. इनमें से टॉप 3 तो अभी अफगानिस्तान स्क्वाड का हिस्सा भी हैं. पहले नंबर पर इब्राहिम जादरान हैं, जिन्होंने 16 पारियों में 526 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी (489) और तीसरे नंबर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (479) हैं. राशिद खान इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 20 विकेट हैं.

इस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा. दूसरी पारी में यहां बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल हो जाती है. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 का स्कोर अच्छा रहेगा.

PAK vs AFG फाइनल मैच कितने बजे से शुरू होगा?

भारत में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान ट्राई सीरीज का फाइनल मैच रविवार, 7 सितंबर को 8:30 बजे से शुरू होगा.

PAK vs AFG फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर देख सकते हैं?

भारत में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान ट्राई सीरीज फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी.

PAK vs AFG फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान फाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में किसी चैनल पर नहीं होगा.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.