PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स को तगड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डू प्लेसिस कनकशन का शिकार होने की वजह से टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. डू प्लेसिस पिछले हफ्ते फील्डिंग के दौरान अपने साथी खिलाड़ी हसनैन से टकराकर चोटिल हो गए थे.


डू प्लेसिस को बेहद गंभीर चोट आई थी और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था. इसके बाद डू प्लेसिस को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. ग्लैडिएटर्स ने ट्वीट कर बताया कि डू प्लेसिस अब इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे.


डू प्लेसिस ने हालांकि अब खुद के ठीक होने की जानकारी दी है. डू प्लेसिस ने ट्वीट कर कहा, "संदेश और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं होटल लौट आया हूं और कनकशन के बाद कुछ याददाशत खो दी थी लेकिन अब मैं ठीक हूं."


पेशावर जाल्मी की पारी के सातवें ओवर के दौरान डू प्लेसिस और हसनैन रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तभी वे आपस में टकरा गए. इस दौरान हसनैन का घुटना डू प्लेसिस के सिर पर जा लगा और वे मैदान पर ही गिर पड़े थे.


पीएसएल के इस सीजन में डू प्लेसिस हालांकि ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं थे और उन्होंने पांच मैचों के चार पारियों में 76 रन बनाए थे. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम इस सीजन में आठ मैचों में चार अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है.


आंद्रे रसेल भी हुए चोटिल


डू प्लेसिस के चोटिल होने से एक दिन पहले ही वेस्टइंडीज के अनुभवी आलराउंडर आंद्रे रसेल को मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएसएल के छठे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे रसेल को इस्लामाबद युनाइटेड के खिलाफ एक मैच में उस समय गेंद सिर में लगी थी, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. कनककशन नियम के मुताबिक, रसेल की जगह नसीम शाह को मैदान पर उतारा गया था.


IND Vs ENG Women: आखिरी सेशन में इंडिया की जोरदार वापसी, चार विकेट हासिल कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला