Pakistan Super League 2023 Points Table: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें संस्करण का आगाज 13 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले गए पहले मुकाबले के साथ हुआ. इस मैच में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली टीम लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से मैच को अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला.


इस सीजन का दूसरा मुकाबला भी काफी रोमांचक देखने को मिला जिसमें कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पेशावर जाल्मी की टीम ने कराची किंग्स को 2 रनों से मात दी. प्वाइंट्स टेबल में इस समय जहां पेशावर जाल्मी की टीम 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जिसमें उनका नेट रनरेट 0.100 का है. वहीं लाहौर कलंदर्स की टीम दूसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ 0.050 के नेट रनरेट के साथ मौजूद है.


अभी तक इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेला है इसीलिए वह तीसरे और चौथे स्थान पर प्वाइंट्स टेबल पर मौजूद हैं. वहीं 5वें स्थान पर एक हार के साथ मुल्तान सुल्तान की टीम है जबकि सबसे निचले पायदान पर कराची किंग्स की टीम है.


मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का दिखा शानदार फॉर्म


अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में खेले गए दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजों का दम साफतौर पर देखने को मिला है. पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आजम ने जहां 68 रनो की शानदार पारी के साथ इस सीजन में अपनी शुरुआत की. वहीं मोहम्मद रिजवान ने मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेलते हुए 75 रन बनाए हालांकि रिजवान अपनी पारी से टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.


मुल्तान सुल्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलना है जिसके बाद टीम 17 फरवरी को बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 2 शानदार खिलाड़ियों की भिड़ंत का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.


 


यह भी पढ़े...


Women's T20 WC 2023: आज भारतीय महिला टीम का होगा वेस्टइंडीज महिला टीम से सामना, जाने इस मैच प्लेइंग इलेवन, कब और कहां देख सकेंगे मैच