Pakistan Super League 2023 Points Table: पाकिस्तान सुपर लीग (2023) के सीजन में अभी तक 6 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 4 मुकाबलों में जहां काफी रोमांच देखने को मिला वहीं 2 मुकाबले एकतरफा देखने को मिले. मुल्तान सुल्तान की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. टीम को पहले मैच में 1 रन की करीबी हार के बाद अगले 2 मैचों में शानदार वापसी करते हुए एकतरफा जीत हासिल की. मुल्तान की टीम ने 3 मैच खेलने के बाद 2 जीत हासिल की है. टीम का नेट रनरेट इस समय 1.936 का है.


प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम काबिज है जिन्होंने अब तक एक ही मुकाबला इस सीजन में खेला है. इस्लामाबाद की टीम ने अपने पहले मैच में कराची किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से मैच को अपने नाम किया था. टीम के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह 1.059 का है.


लाहौर कलंदर्स की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है. टीम ने अब तक 1 ही मुकाबला खेला है और उसमें उन्होंने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से मात दी थी. टीम का नेट रनरेट 0.050 का है. प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम है जिन्होंने अब तक इस सीजन में 2 मैच खेलने के बाद 1 में जीत हासिल की है जबकि 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम का नेट रनरेट देखा जाए तो वह -1.199 का है जिसे वह आगामी मुकाबलों में सुधारना चाहेंगे.


कराची किंग्स की स्थिति प्वाइंट्स टेबल पर बेहद खराब


अभी तक इस सीजन में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. पेशावर की टीम ने अब तक इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में उन्हें 2 रनों की करीबी जीत हासिल हुई थी जबकि दूसरे मैच में टीम को 56 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. टीम का नेट रनरेट -1.350 का है. वहीं कराची किंग्स ने अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.


कराची किंग्स को पहले मैच 2 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे मैच में उन्हें 4 विकेट से मात मिली. वहीं तीसरे मैच में टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कराची किंग्स के नेट रनरेट की तरफ नजर डाली जाए तो वह -0.476 का है.


 


यह भी पढ़े...


WTC Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद पांचवें नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड, जानें बाकी टीमों का हाल