Abrar Ahmed Fitness: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी ही टीम के स्पिनर के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है. स्पिनर अबरार अहमद पर यह गाज गिर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अबरार अहमद मेडिकल टीम द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.


दरअसल, अबरार पिछले कुछ हफ्तों से लोअर बैक की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें सायटिका की समस्या है. इस कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे. अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं मिल पाई है.


मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अबरार की लापरवाही और मेडिकल टीम द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश फॉलो नहीं करने के कारण ही वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए. पीसीबी के मेडिकल पैनल ने इस मामले पर पाकिस्तान टीम डायरेक्टर, फिजियो और ट्रेनर से बातचीत करने के बाद पीसीबी चेयरमैन को रिपोर्ट सौंप दी है. पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया है, 'अबरार को नेशनल क्रिकेट अकेडमी के लिए भेज दिया गया है. वह अब अकेडमी में ही रूकेंगे. यहां उनके रिहैब प्रोग्राम पर रोजाना नजर रखी जाएगी.'


वर्ल्ड कप के दौरान सामने आई थी समस्या
अबरार को पहली बार वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लोअर बैक में दर्द उठा था. जांच करने पर उन्हें सायटिका की समस्या से पीड़ित होने के इशारे मिले. इसके बाद अबरार के लिए पूरा रिहैब प्लान तैयार हुआ और उन्हें कुछ एक्सरसाइज रोज़ाना करने की सलाह दी गई. लेकिन यहां अबरार ने लापरवाही बरती, जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले उनका दर्द एक बार फिर सामने आया और वह इस महत्वपूर्ण सीरीज में पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन सके. पाकिस्तान को इस सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी.


यह भी पढ़ें...


Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले चेतेश्वर पुजारा का धमाका, रणजी ट्रॉफी में जड़ डाला दोहरा शतक