ICC Rankings: एशिया कप में घटिया प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान को फायदा, ICC रैंकिंग में लगाई छलांग
ICC Rankings New Update: आईसीसी रैंकिंग्स पर नया अपडेट सामने आया है. लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान ने छलांग लगाई है. वहीं एशिया कप में पाकिस्तान को अभी भारत से हार का सामना करना पड़ा था.

ICC Ranking Of Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान को भारत से करारी शिकस्त मिली. इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी टीम की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े कर दिए. लेकिन एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग्स में फायदा हुआ है. ये टीम आईसीसी रैंकिंग्स में एक पायदान आगे बढ़ गई है.
ICC Rankings में बड़ा अपडेट
आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ा अपडेट सामने आया है. पाकिस्तान की आईसीसी ODI रैंकिंग्स में पहले 6वें नंबर पर थी. वहीं अब ये टीम एक नंबर ऊपर 5वें पायदान पर आ गई है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 5वें से 6वें नंबर पर हो गई है. भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर कायम है. आईसीसी ODI रैंकिंग्स की टॉप 10 लिस्ट में केवल पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की रैंकिंग में ही बदलाव हुआ है.
- आईसीसी ODI रैंकिंग्स में भारत 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है.
- न्यूजीलैंड 109 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
- ऑस्ट्रेलिया 106 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.
- श्रीलंका 103 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है.
- पाकिस्तान की टीम 100 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है.
- साउथ अफ्रीका की टीम 99 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 6वें नंबर पर आ गई है.
- अफगानिस्तान 91 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है.
- इंग्लैंड 88 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है.
- वेस्टइंडीज 80 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में 9वें नंबर पर है.
- बांग्लादेश 77 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच जीता, वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली. लेकिन पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग्स में जो फायदा हुआ है, वो ODI फॉर्मेट में हुआ है. टी20 एशिया कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन का प्रभाव इस पर नहीं पड़ सकता. पाकिस्तान आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में 8वें नंबर पर है. वहीं भारतीय टीम यहां भी पहले नंबर पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दो खतरनाक खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज टीम में वापसी, जानिए उनके नाम
Source: IOCL


















