PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है. फिलहाल, इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 75 रनों से हराया था. हालांकि, मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 281 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी की.


वीरेन्द्र सहवाग की धुनाई देखकर रोने लगे थे अबरार...


पाकिस्तान के अबरार अहमद ने डेब्यू टेस्ट में घातक गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने 22 ओवर में 114 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट किया. मुल्तान के मैदान से अबरार अहमद की खास यादें जुड़ी हैं. दरअसल, अबरार अहमद के भाई साजिद के मुताबिक, साल 2004 के मुल्तान टेस्ट में जब भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने तिहरा शतक लगाया था, उस वक्त अबरार महज 6 साल के थे. अबरार उस मैच में वीरेन्द्र सहवाग की धुनाई देखकर रोने लगे थे. साथ ही अबरार अहमद के भाई साजिद कहते हैं कि उस उम्र में भी अबरार इतने समझदार थे कि वह सकलैन मुश्ताक की गेंद की खामियां बता रहे थे.


महज 6 साल के अबरार ने गिनाई सकलैन मुश्ताक की गलतियां


अबरार अहमद के भाई साजिद ने कहा कि मुल्तान टेस्ट में वीरेन्द्र सहवाग ने सकलैन मुश्ताक की काफी धुनाई की थी. मुझे याद है अबरार उस वक्त महज 6 साल का था, लेकिन वह सकलैन मुश्ताक की गेंदबाजी में गलितयों पर बात कर रहा था. जिसके बाद पिता ने परेशान होने के बाद अबरार को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. यह वाक्या बताते हुए अबरार अहमद की अम्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. गौरतलब कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अबरार अहमद ने अपना डेब्यू किया. इस मैच में अबरार ने इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें -


PAK vs ENG: पहला टेस्ट मैच खेल रहे पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद का कमाल, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड


Virat Kohli Record: बांग्लादेश में दमदार रिकॉर्ड के बावजूद फ्लॉप हुए कोहली, 2 मैचों में बनाए सिर्फ 14 रन