Saqib Mahmood Granted India's Visa: पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत का वीजा मिल गया है. साकिब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के खिलाफ खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में इंग्लैंड का हिस्सा हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. 

वीजा मिल जाने के बाद साकिब शुक्रवार (18 जनवरी) को इंग्लैंड टीम के साथ कोलकाता पहुंचेंगे, जहां टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद को पहली बार वीजा की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है, जबकि 2019 और 2024 में वह इस दिक्कत का सामना कर चुके हैं. पिछली बार (2019 और 2024) साकिब को भारत का वीजा नहीं मिला था. 

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इसी बैकग्राउंड के इंग्लैंड के टी20 स्क्वॉड में शामिल रेहान अहमद और आदिल रशीद को पहले ही वीजा मिल गया था. 

कब-कब पहले भारत नहीं आ सके साकिब 

2019 में इंग्लैंड लॉयंस ने भारत का दौरा किया था, जिसमें साकिब वीजा ना मिलने के कारण नहीं आ सके थे. फिर 2024 में लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने प्री सीजन प्रैक्टिस के लिए भारत का दौरा किया था. इस दौरे में भी साकिब वीजा ना मिल पाने के कारण भारत नहीं आ सके थे. 

साकिब का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि साकिब इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में साकिब ने 6 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 14 और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 

व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

टी20 टीम- जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

वनडे टीम- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड. 

 

ये भी पढ़ें...

Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली का रिटर्न पक्का? दिल्ली टीम से जुड़ेंगे लेकिन...