Pakistan Head Coach Aqib Javed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैनेजमेंट आए दिन बदलता रहता है. यहां आए दिन कप्तान और कोच बदलते रहते हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान टीम का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर होने का विषय पूरे देश में छाया रहा है. अब टीम में बदलाव की अटकलों के बीच नया अपडेट सामने आया है. पाक टीम के मौजूदा हेड कोच आकिब जावेद को नेशनल क्रिकेट अकादमी का डायरेक्टर नियुक्त किया जा सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया अनुसार आकिब जावेद नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर के तौर पर नदीम खान की जगह ले सकते हैं. नदीम अब तक NCA की अध्यक्षता संभाल रहे थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में इस पद से इस्तीफा देकर PSL फ्रैंचाइजी मुल्तान सुल्तान को जॉइन कर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद का अंतरिम हेड कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अब NCA की अध्यक्षता करना चाहते हैं.
चयन समिति से बाहर किया जाएगा
आपको याद दिला दें कि आकिब जावेद को पिछले वर्ष नवंबर में पाकिस्तान की व्हाइट बॉल और दिसंबर में रेड बॉल टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया था. यह भी बताया गया है कि आकिब जावेद को चयन समिति में अपने पद से भी हटाया जा सकता है. अन्य चयनकर्ताओं के लिए भी अपने पदों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल होगा.
पाकिस्तान टीम कर रही है बकवास प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पाकिस्तान टीम के लिए पहला बड़ा झटका नहीं है. अभी पिछले साल ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाक टीम सुपर-8 स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाई थी. भारत के इस पड़ोसी देश को किसी ICC टूर्नामेंट का नॉकआउट मैच खेले अरसा बीत चुका है. 2023 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा था. पाकिस्तान ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जरूर खेला, लेकिन वहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी.
यह भी पढ़ें:
अब और कितना बुरा हाल? पूर्व क्रिकेटर ने लाइव टीवी पर कर दिया वसीम अकरम को चैलेंज, छिड़ गई तीखी बहस