Mohammad hafeez meets zakir naik: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच के लिए मेजबान देश पाकिस्तान के कई पत्रकार, कई पूर्व खिलाड़ी दुबई में हैं. एक शो पर कमेंट्री कर रहे मोहम्मद हफीज भी दुबई पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने भारत से भागे हुए जाकिर नाइक से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ मुलाकात की फोटोज शेयर की.

Continues below advertisement

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक टीवी शो के कार्यक्रम का हिस्सा हैं. वह हर मौके पर अपना रिएक्शन देते हैं. हालांकि मात्र 5 दिनों में पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तानियों के पास बोलने के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं. ना पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में है और ना ही फाइनल पाकिस्तान में हैं. फाइनल से पहले दुबई पहुंचे हफीज ने जाकिर नाइक से मुलाकातें की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जाकिर नाइक से मिलकर ख़ुशी हुई."

भारत से भगौड़ा है जाकिर नाइक

जाकिर नाइक भारत से भागा हुआ है. 2016 में भारत से भागने से पहले वह मुंबई में रहता था. उन्होंने इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की, जिसे भारत में बैन कर दिया गया. जाकिर टीवी चैनल के माध्यम से नफरती स्पीच भी देता है, जिसे भारत समेत कई देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह भी एक कारण है कि भारतीय टीम या भारतीय सरकार नहीं चाहती कि पाकिस्तान में जाकर खेला जाए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कोई आश्चर्य नहीं है कि तुम्हारा क्रिकेट बर्बाद हो रहा है."