इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप को कोरोना वायरस की वजह से रद्द किया जा चुका है. बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी कि 2020 में एशिया कप का आयोजन नहीं होगा. लेकिन एशिया कप की मेजबानी का हक करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इस बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद ने कुछ भी नहीं कहा है.


पीसीबी के प्रवक्ता ने, "पीसीबी को एसीसी की तरफ से एशिया कप टी-20 के रद्द होने के मामले में कोई बयान नहीं मिला है." पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने भी इस बारे में जवाब का इंतजार करने की बात कही है. पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, "हमें अभी भी एशिया कप के संबंध में एसीसी की तरफ से बयान का इंतजार है. वह कुछ चीजों को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. हो सकता है कि सौरव गांगुली वो जानते हो जो मैं नहीं जानता. लेकिन हमने एसीसी की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं सुना है."


एसीसी के अध्यक्ष नजमुल हसन को अभी भी इस मामले की पुष्टि करना बाकी है. गांगुली ने बुधवार को कहा था कि "एशिया कप-2020 रद्द हो गया है." पहले ही एशिया कप के रद्द होने के कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि एशिया कप के लिए जो विंडो पीसीबी के लिए सही हो वो बीसीसीआई के लिए उचित नहीं था.


एशिया कप के लिए कोई संभावना नहीं


पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा है कि एशिया कप या तो सितंबर या अक्टूबर में होगा. हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान जाकर एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा.


इसके अलावा सितंबर-अक्टूबर में एशिया कप होने की कोई संभावना नहीं बची है. बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन करवाना है. बीसीसीआई ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के रद्द होने का इंतजार कर रहा है ताकि सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन करवाया जा सके.


घरेलू क्रिकेट सीजन की वापसी पर बोले BCCI अध्यक्ष गांगुली- सुरक्षित यात्रा लायक हुए हालात, तो ही होगी शुरुआत