PAK Vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान की टीम लय में आती नज़र आ रही है. टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान ने विरोधी टीम को 122 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. तीन दिन के प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान पांच विकेट लेने में कामयाब हुए.


इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 428 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 157 और शफीक ने 119 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान ने 12 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया A की पारी को 122 रन पर ही रोक दिया.

नहीं चल पाया कोई भी बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाजी बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए. दूसरे ही ओवर में जॉय बर्न्स को इमरान खान ने जीरो पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद शाहिन अफरीदी ने हैरिस को चलता किया. ऑस्ट्रेलिया A का मीडिल ऑर्डर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और टीम ने अपने 9 विकेट 57 रन पर ही गवां दिए थे.

हालांकि आखिरी विकेट के लिए बैनक्रॉफ्ट और मरिच में 65 रन की साझेदारी हुई. बैनक्रॉफ्ट ने 49 और मरिच ने 19 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया A टीम में सिलेक्टर्स ने ख्वाजा, हेड और केरी जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया था, लेकिन कोई भी बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाया.

दीपक चाहर ने किया कमाल, 48 घंटे में नाम की दूसरी हैट्रिक


दूसरे दिन पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं और अब उसके पास कुल 313 रन की बढ़त हो गई है.