Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 का अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में बारिश के खलल की वजह से अब मैच 45-45 ओवर्स का कराया जाएगा. जिसमें भारतीय समयानुसार टॉस शाम 5:15 पर होगा. दोनों ही टीमों में जो भी यह मैच जीतने में कामयाब होगी वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. इस मैच में पहला पावर प्ले 9 ओवर्स का होगा. जबकि दूसरा 10 से 36 ओवर्स और आखिरी पावर प्ले 37 से 45 ओवरों तक होगा.


एशिया कप 2023 में दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला फाइनल की नजर से काफी अहम है. इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने की वजह से टॉस में जरूर देरी हुई. हालांकि अब मौसम साफ होने के साथ खेल को जल्द शुरू कराने का फैसला लिया गया है. इस मैच में पहली गेंद भारतीय समयानुसार शाम 5:15 पर फेंकी जाएगी. मुकाबले में एक गेंदबाज अधिकतम 9 ओवरों की गेंदबाजी कर सकता है.


पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी टीम की प्लेइंग 11 का एलान पहले ही कर दिया था, जिसमें 5 बड़े बदलाव देखने को मिले. इसमें नसीम शाह और हारिस रऊफ की जगह पर मोहम्मद वसीम जूनियर और ज़मन खान को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान ने फहीम अशरफ की जगह पर मोहम्मद नवाज को भी शामिल करने का फैसला किया है, जो एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं.


मैच रद्द होने पर श्रीलंका पहुंच जाएगा फाइनल में


अभी तक हुए एशिया कप इतिहास के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कभी नहीं देखने को मिली है. वहीं यदि यह मुकाबला रद्द होता है तो पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी और इसका सबसे बड़ा कारण भारत के खिलाफ उन्हें मुकाबले में 228 रनों की बड़ी हार के बाद खराब रनरेट है.






 


 


यह भी पढें...


Virender Sehwag: अनंतनाग में शहीद हुए जवानों के लिए सहवाग ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल बात