Aqib Javed Replace Jason Gillespie as Pak Test Coach: पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय उथल-पुथल मची हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है. जहां टी20 और वनडे सीरीज के अलावा दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है. फिलहाल पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. फिर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

गिलेस्पी ने दिया रेड बॉल कोचिंग से इस्तीफापाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टेस्ट टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है. यह कदम जेसन गिलेस्पी के अचानक इस्तीफे के बाद उठाया गया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट में एक जानकारी सामने आई कि गिलेस्पी ने असिस्टेंट कोच टिम नीलसन का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाने के पीसीबी के फैसले से असहमति जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे से ठीक पहले पीसीबी ने बिना किसी चर्चा के टिम नीलसन को उनके पद से हटाने का फैसला किया था.

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पहली परीक्षाआकिब जावेद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में हो रही है. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेल रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आकिब जावेद इस चुनौतीपूर्ण दौरे में टीम की अगुआई कैसे करते हैं. साउथ अफ्रीका से पहले पाकिस्तान इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा था.

गिलेस्पी और पीसीबी के बीच खींचतानजेसन गिलेस्पी और पीसीबी के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है. अक्टूबर में जब पीसीबी ने आकिब जावेद को टीम मैनेजमेंट में शामिल किया था, तब गिलेस्पी को चयनकर्ता के पद से भी हटा दिया गया था. गिलेस्पी ने पीसीबी के इस फैसले से अपनी असहमति जताई थी. इसके अलावा अक्टूबर में व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने भी पीसीबी के साथ "विचारों के मतभेद" के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS Viewership: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को बनाया ब्लॉकबस्टर, व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड