New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. इन दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे मुकाबले में हरा दिया. हालांकि न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मैच जीत लिए थे. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मोहम्मद रिजवान के छक्के से एक मोबाइल फोन टूट जाता है. रिजवान वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे.
दरअसल एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. इसमें रिजवान प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान नसीम शाह समेत कई पाक खिलाड़ी डगआउट में बैठे थे. रिजवान ने दमदार बैटिंग करते हुए छक्का जड़ दिया. गेंद सीधा नसीम शाह के पास पहुंची. इससे उनका मोबाइल टूट गया. मोबाइल स्क्रीन टूटने के बाद नसीम शाह हैरान होकर रिजवान की ओर देखने लगे. हालांकि दूसरे खिलाड़ी इस पर हंस भी दिए.
वनडे सीरीज में खेलेंगे रिजवान -
रिजवान पाकिस्तान के दमदार विकेटकीपर बैटर हैं. वे कई मौकों पर टीम के लिए कमाल कर चुके हैं. हालांकि रिजवान टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे 29 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज में खेलेंगे. सीरीज का दूसरा मैच 2 अप्रैल और तीसरा 5 अप्रैल को खेला जाएगा. रिजवान पाकिस्तान के लिए 88 वनडे मैचों में 2572 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. रिजवान 39 टेस्ट भी खेल चुके हैं.
न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में बनाई बढ़त -
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मैच जीत लिए. उसने पहला मैच 9 विकेट से जीता था. वहीं दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने तीसरे मुकाबले में वापसी की. उसने यह मैच ऑकलैंड में 9 विकेट से जीता. अब सीरीज का चौथा मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद आखिरी मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : KKR vs RCB: सीजन के पहले मैच में सुनील नरेन के पास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, पूरा कर सकते हैं छक्कों का शतक