Salman Agha NZ vs PAK T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान कप्तान सलमान आगा के अलावा पूरी टीम घुटनों पर आ गई. ओपनर हसन नवाज एक बार फिर से जीरो पर आउट हो गए. सलमान की बात करें तो उन्होंने अर्धशतक जड़ा. शादाब खान ने 28 रनों की पारी खेली.

Continues below advertisement

पाकिस्तान के लिए नवाज और मोहम्मद हारिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान नवाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें जैकब डफी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हारिस 11 रन बनाकर आउट हुए. कमर यूसुफ 11 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी डफी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उस्मान खान 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शादाब खान ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए.

पाकिस्तान के लिए सलमान ने जड़ा अर्धशतक -

Continues below advertisement

कप्तान सलमान आगा नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. सलमान की इस पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा. हारिस रउफ 6 रन बनाकर नाबाद रहे. सुफियान मुकीम खाता तक नहीं खोल पाए.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज पर न्यूजीलैंड का कब्जा -

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से जीता था. जबकि इसके बाद दूसरा टी20 मैच 5 विकेट से जीत लिया था. पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में वापसी की. उसने यह मैच 9 विकेट से जीता. लेकिन न्यूजीलैंड ने फिर उसे धूल चटा दी. न्यूजीलैंड ने चौथा टी20 मैच 115 रनों से जीता था.

अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें : Suryakumar Yadav New House: सूर्या ने मुंबई में खरीदे दो नए आलीशान घर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप