Pakistan vs England: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मच में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले  ही दिन बोर्ड पर 506 रन टांग दिए. यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो.

वहीं इस पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. शोएब ने कहा कि पाकिस्तान का हर नागरिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक-एक चिठ्ठी लिखे और यह जवाब मांगे कि आपने क्यों पिच अपने हिसाब से नहीं बनवाया.

शोएब ने पीसीबी को लताड़ाअपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा कि ‘मैं पूरी कॉम से गुजारिश करता हूं कि आप पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चिठ्टी लिखे और उनसे गुजारिश करे कि अगर आपको एक दिन में 500 रन बनवाने थे तो हमें पहले बता देते. यह कोई टेस्ट क्रिकेट खेलने का तरीखा नहीं है. आप कम से कम अपने मर्जी का विकेट बना लेते. आपने ऐसा भी नहीं किया. अगर आपको लगता है कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा तो ऐसा नहीं है. सुबह एक घंटा इंग्लैंड के बैट्समैन आएंगे और आपको तोड़कर चले जाएंगे. उसके बाद आपको लपेट देंगे.

शोएब ने इंग्लैंड के बैट्समैन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जब इंग्लैंड की टीम बीमार है तो 500 रन मार दिए और अगर जब ठीक होते तो क्या करते. हमारे फास्ट गेंदबाज बहुत अच्छे हैं. नसीम शाह और हारिस रउफ हमारे तेज बॉलिंग के मुख्य हथियार हैं. पर हमारे बॉलर्स टी20 खेलकर आए हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेले हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है. टेस्ट मैच और टी20 में बॉलिंग बिल्कुल अलग होती है. इसमें आप मूवमेंट ढूंढते हैं, आप स्पेल की तलाश में रहते हैं और जब एक लंबा स्पेल मिल जाता तब आप विकेट लेते हैं’.        

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: टीम इंडिया आज से शुरू करेगी प्रैक्टिस, रविवार को बांग्लादेश से होगी भिड़ंत