PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 216 रनों पर आलआउट हो गई. पाकिस्तान को इतने कम रनों पर समेटने में सबसे बड़ा योगदान इंग्लिश गेंदबाज़ रेहान अहमद (Rehan Ahmed) का रहा. उन्होंने दूसरी इस दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. अपना डेब्यू मैच खेल रहे रेहान अहमद ने ऐसा कर इतिहास रच दिया. रेहान इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र खिलाड़ी बन गए. रेहान ने इस पारी में 48 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. 

स्टार बल्लेबाज़ों को किया चलता

रेहान ने इस पारी में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. इसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबार आज़म (54), सऊद शकील (53), विकेट कीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (7), आगा सलमान (21) और वसीम जूनियर (2) शामिल रहे. रेहान के लिए उनका टेस्ट डेब्यू यादगार बन गया. न सिर्फ रेहान बल्कि इंग्लैंड के लिए भी उनका डेब्यू किसी शानदार याद से कम नहीं होगा. 

विश्व में हासिल किया छठा मुकाम

रेहान अहमद अपने डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ियों में छठे नंबर पर आ गए हैं. फिलहाल इस मामले में पाकिस्तान के उल घानी नंबर वन पर मौजूद हैं. उन्होंने 1958 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए 16 साल 303 दिन की उम्र में पांच विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ नसीम शाह इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 16 साल 307 दिन की उम्र में 2019 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए 5 विकेट लिए थे. 

वहीं पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 2009 में 17 साल और 257 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद इनामुल हक जूनियर 18 साल और 32 दिन की उम्र और न्यूज़ीलैंड के डेनियल विटोरी 18 साल 46 दिन की उम्र से साथ नंबर चार और पांच पर मौजूद हैं. अब रेहान अहमद 18 साल और 126 दिन की उम्र में ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज़ बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें...

Year Ender 2022: इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में इन बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा छक्के