Babar Azam Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का छठा मुकाबला लाहौर में खेला गया. शुक्रवार को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने प्रतिक्रिया दी. बाबर ने कहा कि हमने शुरुआती कुछ विकेट गंवाने के बाद पारी को संभाल लिया था. लेकिन फिर भी करीब 10 रन कम पड़ गए. पाकिस्तान ने इस मैच में 170 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे इंग्लैंड ने 14.3 ओवरों में हासिल कर लिया.


पाकिस्तान से मिली हार के बाद बाबर ने कहा, ''शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमें लगा कि 170 रनों का लक्ष्य काफी होगा. लेकिन करीब 10 रन कम पड़ गए. लेकिन जिस तरह से साल्ट ने बैटिंग की, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से पावरप्ले का इस्तेमाल किया वह प्रभावी रहा. मुझे लगता है मिडिल ऑर्डर को और बेहतर खेलने की जरूरत है. बतौर ओपनर हमारी टीम को पार्टरनशिप निभाने की जरूरत है.''


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 169 रन बनाए. इस दौरान बाबर आजम ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि इफ्तिखार अहमद ने 31 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने ओपनर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने नाबाद 88 रन बनाए. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्के लगाए. डेविड मलान ने 26 रनों का योगदान दिया. इस तरह इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें :  T20 World Cup 2022: मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, बुमराह को लेकर सस्पेंस बरकरार


T20 World Cup 2022 के लिए 6 अक्टूबर को रवानी होगी Team India, जानें कब से शुरू होगी प्रैक्टिस