Pakistan vs England Multan Test: पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट में पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 281 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 107 रन भी बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी को सस्ते में समेटने में स्पिनर अबरार अहमद ने खास भूमिका निभाई. उन्होंने इंग्लैंड की पहली इनिंग्स में 114 रन देकर 7 विकेट चटकाए. अबरार का यह डेब्यू टेस्ट है. इसके अलावा अलीम डार की अंपायरिंग भी चर्चा का विषय रही. पहले दिन खराब अंपारिंग के चलते यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. 


तीन बार बदला गया डिसीजन


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन अलीम डार के लिए यादगार नहीं रहा. इस दौरान तीन पर उनका दिया हुआ फैसला बदला गया. पहली घटना 19वें ओवर में हुई जब बेन डकेट ने अबरार अहमद की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला. अल्ट्राएज में दिखा कि बैट ग्राउंड पर टच हुआ था. यह बात अलीम डार को पता थी लेकिन उन्होंने इसके बावजूद थर्ड अंपायर से चेक करने को कहा. निर्णय बदला गया और डकेट बच गए. 


उसी ओवर की आखिरी गेंद पर अलीम को फिर से अपना फैसला पलटना पड़ा. इस बार डकेट आउट हुए. उन्होंने अबरार की गेंद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया. गेंद बैट पर नहीं आई और सीधे पैड पर लगी. अलीम ने अपील खारिज कर दी. बाबर आजम ने रिव्यू लिया. डकेट को आउट दिया गया. कुछ ओवर्स बाद अलीम दार के एक और डिसीजन को बदला गया. इस बार अबरार की गेंद जो रूट के पैड पर लगी. लेकिन उन्होंने आउट नहीं दिया पाकिस्तान ने रिव्यू लिया और जो रूट को आउट दिया गया.  


फैंस ने किया ट्रोल


मुल्तान टेस्ट के पहले दिन अलीम डार की खराब अंपायरिंग देख उन्हें फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. अलीम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अंपायर्स में से एक हैं. वह सर्वाधिक 141 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 428 मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके हैं. 


श्रीतमा नाम के एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, अलीम डार के लिए मेरा दिल टूट रहा है यार, प्लीज आप रिटायर हो जाइए. आप महान के रूप में याद किए जाने योग्य हैं. 



एक अन्य फैन ने ट्वीट कर लिखा, मॉर्निंग सेशन में अलीम डार के तीन फैसलों को बदला गया. कयामत की निशानी है साहिब.



मोमिना नाम के एक फैन ने लिखा, दुनिया में क्या हो रहा है? अलीम डार ने गलत निर्णय दिए. बाबर ने सही रिव्यू लिए. 



एक अन्य फैन ने लिखा, भाई ने अलीम डार के फैसले को पलट दिया.


https://twitter.com/teazee__/status/1601102153980211200?s=20&t=7beK696OCHFJPRmaC9sm3A


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: विराट कोहली ने वनडे में 40 महीने बाद जड़ा पहला शतक, इन स्पेशल रिकॉर्ड को भी किया अपने नाम