नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें इस वक्त इंग्लैंड में महिला वर्ल्ड कप खेल रही हैं. अभी इसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने भी हुईं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेली है और तीनों में उसे जीत मिली है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच गंवाएं हैं.
खेल की हार जीत से दूर अब एक ऐसी खबर आई है, जो इस खेल के महान होने की गवाही देती है. पाकिस्तान महिला टीम की तेज गेंदबाज कायनात इम्तियाज़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो कैसे तेज़ गेंदबाज़ बनी और आखिर उनके तेज़ गेंदबाज बनने की वजह के पीछे कौन है?
25 साल की कायनात इम्तियाज़ भारतीय महिला टीम की दिग्गज तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी से काफी प्रभावित हैं. कायनात का कहना है कि 12 साल पहले जब उन्होंने झूलन गोस्वामी को गेंदबाज़ी करते हुए देखा था, तभी उन्हें लगा कि क्रिकेट और खासतौर से तेज़ गेंदबाज बनने का उनका फैसला बिल्कुल सही है.
कायनात ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैं आप सभी के साथ एक कहानी शेयर करना चाहती हूं. साल 2005 में जब एशिया कप पाकिस्तान में हो रहा था, तब मैंने पहली बार टीम इंडिया को देखा था. उस टूर्नामेंट में मैं एक बॉल उठाने वाली लड़की की भूमिका निभा रही थी. तब मैंने दुनिया की उस वक्त की सबसे तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी को देखा था.”
कायनात ने आगे लिखा, “उनको देख कर मुझे इस बात की बेहद खुशी हुई कि मैंने अपने करियर के लिए क्रिकेट, खास तौर से तेज़ गेंदबाजी को चुना. ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं 12 साल बाद उन्हीं के साथ वर्ल्ड कप खेल रही हूं, जिनसे मुझे तेज गेंदबाज बनने की प्रेरणा मिली और आज भी मैं उनसे इंस्पायर्ड होती हूं.
कायनात के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया में लोग उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं. भारत-पाक क्रिकेट में पैदा होने वाली गर्मियों के बीच इस तरह की खबरें दोनों देशों के खिलाड़ियों से लेकर इस खेल तक के लिए ठंडक की तरह हैं. इस तरह की चीजों से ही इस खेल की सही तस्वीर और खिलाड़ियों के आपसी रिश्तों की हकीकत हम सब के सामने आती है.