Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 6 मई की देर रात पाकिस्तान में एक या जो नहीं बल्कि 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उसे तबाह कर दिया. भारतीय सेना ने यह बदला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया. जिस वक्त भारतीय सेना एयर स्ट्राइक कर रही थी उस वक्त मिसाइल दागी जाने वाली जगह पर एक आईपीएल का पूर्व खिलाड़ी पहुंचा था.
यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका का है और उनका नाम है हर्शल गिब्स. वो इस वक्त POK में हुए कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस खिलाड़ी को कभी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना आइडल मानते थे. गिब्स आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं.
क्या है कश्मीर प्रीमियर लीग
कश्मीर प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की थी. कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने पहुंचे गिब्स ने BCCI पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था, “BCCI उन पर दबाव डाल रहा है कि अगर वे इस लीग में खेलेंगे तो भारत में उनकी एंट्री बैन कर दी जाएगी”.
भारत ने वही किया है जो उचित है
सामरिक विशेषज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा कि पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले पहलगाम हमले की एक नपी-तुली प्रतिक्रिया थी, जिसका संदेश यह था कि बस, बहुत हो गया.
इटली में पूर्व राजदूत के.पी. फैबियन ने अनुमान लगाया कि पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई हो सकती है, हालांकि उम्मीद जताई कि स्थिति और नहीं बिगड़ेगी.
पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों की पीड़ा और नयी दिल्ली के इस बयान का हवाला देते हुए कि बुधवार को किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, फैबियन ने कहा कि इस दृष्टिकोण से भारत ने वही किया है जो उचित है.