भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में शिखर धवन का विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी ने अपने जश्न मनाने के तरीके पर सफाई दी है. तीसरे टी-20 मैच में शम्सी ने धवन को टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया था. धवन के आउट होने के बाद शम्सी ने अपना जूता उतार फोन की तरह कान पर लगाकर जश्न मनाया.


धवन  ने इस मुकाबले में 25 गेंद में 36 रनों की पारी खेली थी. आउट होने से पहले धवन ने शम्सी के दो लगातार गेंदों पर छक्का जड़ा था.

शम्सी के इस तरह से जश्न मनाने पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई और कई तरह की बातें सामने निकलकर बाहर आई थी लेकिन अब शम्सी ने खुद ट्वीट कर इस पर अपनी सफाई दी है.


दरअसल शम्सी ने ट्वीट कर लिखा, ''अपमान जैसी कोई बात नहीं, केवल प्यार और मनोरंजन. मैंने 'बिग मैन' पूछा कि वे पहली लगातार दो गेंद पर छक्का लगाने से पहले मुझे चेतावनी क्यों नहीं दिए.'' शम्सी ने अपने इस ट्ववीट के साथ लॉफिंग इमोजी भी लगाई है.


 


आपको बता दें कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराकर 1-1 से बराबर की थी. इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी.


वहीं सीरीज का पहला जो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन वह बारिश के कारण रद्द हो गया.


टी-20 सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का आगाज दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरु होगा जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट 19 अक्टूबर से खेला जाएगा.