अय्यर कोहली के 45 और केएल राहुल के 56 रनों की पारी के बाद बल्लेबाजी करने आए और धीरे धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. अय्यर ने एक बार मनीष पांडेय के साथ साझेदारी की और अंत में छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिला दी. अय्यर ने अंत में कहा था कि, मैं बस ये चाहता था कि चाहे कुछ भी हो मुझे अंत में मैच खत्म करना है. हमारे पास विराट कोहली, रोहित भाई हैं जो कई बार मैचों को खत्म कर चुके हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला भारत के साथ कल खेला जाएगा. 204 रनों को चेस करने के लिए श्रेयस अय्यर ने बनाई थी एक ओवर में एक बाउंड्री मारने की रणनीति
ABP News Bureau | 25 Jan 2020 01:12 PM (IST)
भारतीय टीम ने इस दौरान 19 ओवर के भीतर ही 204 रनों के स्कोर को चेस कर लिया. मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस चेस के बेहद आसान बना दिया था.
श्रेयस अय्यर टी20 में अब टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की झलक उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बेहतरीन 29 गेंदों में 58 रन मारकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारतीय टीम ने इस दौरान 19 ओवर के भीतर ही 204 रनों के स्कोर को चेस कर लिया. मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस चेस को बेहद आसान बना दिया था. अय्यर ने कहा कि, '' हमें एक अहम साझेदारी की जरूरत थी, ग्राउंड छोटा था इसलिए हमने ये प्लान बनाया था कि हम हर ओवर में एक बाउंड्री जरूर मारेंगे.'' बता दें कि अंत में अय्यर ने पांडेय के साथ मिलकर आसानी से चेस कर लिया.