नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं जो अपने नाम ना किया हो. आज से ठीक सात साल पहले सचिन ने एक ऐसा ही रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था जो वनडे क्रिकेट में इतिहास बन गया.

 

जी हां, साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में सचिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सचिन ने चार्ल्स लेंगरवेंथ की गेंद पर प्वाइंट की दिशा में खेलकर अपना 200वां रन पूरा किया था. सचिन ने इस पारी में 147 गेंदों का सामना किया था जिसमें 25 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे.

 

अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई और करीब चार दशक बाद कोई बल्लेबाज 200 के आंकड़े को लांघ पाया. सचिन ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सईद अनवर और जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉन्वेंट्री के 194 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था.

 

सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में अब तक सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने 200 रनों की जादूई आंकड़े को पार किया है. इन पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में दो और भारतीय वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने अपने करियर में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है.

 

देखें वीडियो: