On This Day Yuvraj Singh: करीब 12 साल पहले आज ही के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया. 24 मार्च को अहमदाबाद में खेले गए इस नॉक आउट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया को यह नॉक आउट मुकाबला जिताने में युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में गेंद और बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन किया. जिसके चलते भारत ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हराने में सफल रहा. तब टीम इंडिया ने 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में हराया था. 


ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 260


ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे. कंप्तान रिकी पॉन्टिंग 104, ब्रॉड हैडिन 53 और डेविड हसी 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वहीं शेन वॉटसन 25 रन बनाकर आउट हुए. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए. भारत की तरफ से इस मुकाबले में सात गेंदबाजों ने बॉलिंग की. 


युवराज ने गेंद और बल्ले से किया कमाल


जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य भारत ने 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की पारी में शानदार बॉलिंग कर 2 विकेट लेने वाले युवराज सिंह ने बैटिंग में भी कमाल कर दिया. इस दौरान उन्होंने 65 गेंद पर 57 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. युवराज ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए थे. वह इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर 53 और गौतम गंभीर ने 50 रन की पारी खेली थी. जबकि सुरेश रैना 37 रन बनाकर नॉट आउट रहे. युवराज सिंह को गेंद और बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 



यह भी पढ़ें:


MI-W vs UPW-W: एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर फिर न बन जाए समस्या, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?