रिषभ पंत के फॉर्म और प्रदर्शन को देख श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा, 'उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी'
ABP News Bureau | 08 Nov 2019 05:26 PM (IST)
कुमार संगकारा का मानना है कि इस युवा विकेटकीपर को अपने विकेटकीपिंग स्किल्स ठीक करने होंगे और बल्लेबाजी के दौरान क्या कमजोरियां हैं उसे दूर करना होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच कल खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के लिए बेहद खराब दिन था. लगातार बल्लेबाजी में फेल होने वाले पंत कल विकेटकीपिंग में भी काफी कन्फ्यूज दिखें. इस दौरान उन्होंने एक स्टम्प ऐसा किया जिसे देखकर अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दिया. क्योंकि उन्होंने गेंद को विकेट के आगे पकड़ी थी. हालांकि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उन्हें अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं. अब श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का मानना है कि इस युवा विकेटकीपर को अपने विकेटकीपिंग स्किल्स ठीक करने होंगे और बल्लेबाजी के दौरान क्या कमजोरियां हैं उसे दूर करना होगा. संगकारा ने कहा, '' अगल आप वर्ल्ड कप को देखते हैं तो पंत जरूरी हैं. उन्हें ये समझना होगा कि उनका रोल टीम के भीतर क्या है. वहीं उन्हें अपने टीम के कप्तान की भी मदद करनी होगी. उन्हें काफी क्लीन विकेटकीपिंग करना होगा जिससे उनके कप्तान को पूरी मदद मिल सके. रिव्यू के समय उन्हें एक अहम खिलाड़ी के तौर पर रोल निभाना होगा.'' संगकारा ने पंत को लेकर आगे कहा कि इस खिलाड़ी को शांति से सबकुछ सोचने की जरूरत है.