IND Vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 148 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप छा गए हैं. पोप की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड भारत के खिलाफ मैच में वापसी करने में कामयाब रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने भी ओली पोप की पारी की जमकर तारफी की. जो रूट का कहना है कि भारत में कोई भी खिलाड़ी इससे बेहतरीन पारी नहीं खेल सकता है. 


ओली पोप की तारीफ करते हुए जो रूट ने कहा, ''पोप ने जो पारी खेली है वो मास्टरक्लास है. पोप ने दिखाया है कि यहां कैसे रन बनाए जा सकते हैं. हमें समझ आ गया है कि अब भारत के खिलाफ रन कैसे बनाए जा सकते हैं. प्रेशर के अंदर ही बड़े खिलाड़ी सामने आते हैं. पोप ने बहुत शानदार पारी खेली है तो वह बड़े गेम के बड़े खिलाड़ी हैं.''


जो रूट ने आगे कहा, ''खेल की बात करें तो आज का दिन काफी शानदार रहा. शुरुआत से ही हम अच्छा करने में कामयाब रहे. गेंद के साथ हमने कल की बजाए आज ज्यादा अच्छी गेंदबाजी की. अब हमें इसे आगे भी बरकरार करने की जरूरत है. हमारे लिए ओपनिंग पार्टनरशिप भी अच्छी रही. हमने जल्दबाजी में कुछ विकेट गंवाए. लेकिन हमारी पारी संभल गई. हमारे लिए कुछ पार्टनरशिप अच्छी रही हैं और हम मुश्किल स्थिति से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं.''


पोप ने करवाई जोरदार वापसी


 बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए. इस तरह से टीम इंडिया पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया तीसरे दिन ही मैच को खत्म कर देगी.


लेकिन इंग्लैंड की ओर से जोरदार कमबैक हुआ. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. पोप 148 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इंग्लैंड के पास 126 रन की बढ़त है. अगर इंग्लैंड की बढ़त 200 तक पहुंच जाती है तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.