Indian Cricket Team, IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस तरह टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी. भारतीय टीम ने लगातार सातवीं जीत दर्ज की. अब भारत के 7 मैचों में 14 प्वॉइंट्स है. बहरहाल, भारतीय टीम प्वॉइट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. 


अब तक ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर


भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को हराया. भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी. जबकि चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. वहीं, इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर जीत का छक्का लगाया. वहीं, अब श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.


भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया


भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 19.4 ओवर में महज 55 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके. जबकि इस टीम के 5 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. श्रीलंका के लिए कसून रजिथा ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों पर 14 रन बनाए. इसके अलावा पथूम निशंका, दिमुथ करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दुशान हेमंथा और दुष्मंता चमीरा शून्य पर आउट हुए.


भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर


भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली.


अब इन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया...


बहरहाल, अब भारतीय टीम के 2 लीग मुकाबले बचे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 5 नवंबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला इडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है.


नॉकआउट मैचों का शेड्यूल क्या है?


वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को इडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाना है. इसके बाद अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL Match Highlights: शमी और सिराज के तूफान में उड़ गए श्रीलंकाई बल्लेबाज, भारत ने 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई


IND vs SL: कोहली-गिल की शानदार पारी, अय्यर ने आखिरी ओवरों में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य