Steve Smith, Australia: पैट कमिंस पहली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे हैं. 2019 के 50 ओवर टूर्नामेंट में एरॉन फिंच कंगारू टीम के कप्तान थे. वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की ओर से दावा करते हुए कहा गया कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करनी चाहिए. आगे ये भी कहा गया कि पैट कमिंस वनडे की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते हैं. 


गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी को लेकर बात करते हुए कहा, “स्टीव स्मिथ को व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करनी चाहिए. पैट कमिंस वनडे की इस प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं होते हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए.”


तीनों ही फॉर्मेट में संभाल चुके हैं ऑस्ट्रेलिया की कमान


बता दें कि स्टीव स्मिथ तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल चुके हैं. स्मिथ ने 38 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 21 में जीत दर्ज की है. वहीं बल्लेबाज़ ने वनडे के 55 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली है, जिसमें टीम ने 27 में जीत हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने 8 टी20 इंटरनेशनल में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. 


ऐसा रहा स्मिथ का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


2010 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ अब तक 102 टेस्ट, 146 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 181 पारियों में उन्होंने 58.61 की औसत से 9320 रन बना लिए हैं, जिसमें 32 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. 


इसके अलावा वनडे की 130 पारियों में उन्होंने 44.34 की औसत से 5100 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 51 पारियों में स्मिथ ने 25.20 की औसत और 125.21 के स्ट्राइक रेट से 1008 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम से निराश शोएब अख्तर, बाबर को लेकर बोले...