Sri Lanka, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के बीच श्रीलंका के स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम ने चोटिल तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से रिप्लेस किया है. मैथ्यूज अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद पथिराना ने अपने कंघे को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ अगले मुकाबलों में नहीं खेले थे. 


अब पथिराना के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. 20 वर्षीय पथिराना ने टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले, जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए और ज़्यादा सफलताएं भी अपने नाम नहीं कर सके. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 90 और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 95 रन लुटाए. हालांकि दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने 1-1 सफलता अपने नाम की. आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले पथिराना विश्व कप में अपना जलवा नहीं बिखेर सके. 


वहीं एंजेलो मैथ्यूज की बात करें तो वो टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. ऑलराउंडर मैथ्यूज श्रीलंका के लिए विश्व कप में कारगर साबित हो सकते हैं. मैथ्यूज अब तक 106 टेस्ट, 221 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. बैटिंग करते हुए टेस्ट में उन्होंने 7361, वनडे में 5865 और टी20 इंटरनेशनल में 1148 रन बना लिए हैं. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 15 और वनडे में 5 शतक जड़े हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट में उन्होंने 33, वनडे में 120 और टी20 आई में 38 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


विश्व कप में अच्छे नहीं हैं श्रीलंका के हाल 


अब तक टूर्नामेंट में 4 मैच खेल चुकी श्रीलंका की टीम ने 3 मुकाबले गंवाए हैं. टीम की शुरुआत हार के साथ हुई. शुरुआती तीन मैचों में शिकस्त झेलने के बाद टीम को चौथे मैच में जीत नसीब हुई. श्रीलंका ने पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से, दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से और तीसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट गंवाया. हालांकि इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ चौथे मैच में टीम को 5 विकेट से जीत मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की होगी छुट्टी! पूर्व दिग्गजों ने जमकर निकाली भड़ास