ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया था. सुपर-10 के लिए बाकी बचे 2 स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं. श्रीलंका की टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुख्य इवेंट के लिए अपनी जगह पहले पक्की कर ली थी. अब बचे 1 स्थान के लिए स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स टीम के बीच काफी जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है.


वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें 6 टीमें सुपर सिक्स में पहुंचने में कामयाब रही थीं. इसमें ओमान और वेस्टइंडीज की टीम दौड़ से सबसे पहले बाहर हुई, वहीं जिम्बाब्वे की टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 31 रनों से हार के बाद उनका भी वनडे वर्ल्ड कप में पहुंचने का सपना टूट गया.


अब बचे 1 स्थान के लिए स्कॉटलैंड और नीदरलैंड टीम रेस में बनी हुई हैं. दोनों टीमों के बीच में 6 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा. स्कॉटलैंड को वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए इस मुकाबले में सिर्फ जीत हासिल करना जरूरी होगा. टीम का नेट रन रेट पहले से बेहतर है और इस जीत के साथ 8 अंक भी हो जायेंगे.


नीदरलैंड्स को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत


नीदरलैंड्स टीम के लिए क्वालीफाई करने की राह थोड़ा मुश्किल भरी है. उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सिर्फ जीत नहीं बल्कि कम से कम 32 रनों के अंतर से पहले बल्लेबाजी करने के बाद मुकाबला जीतना होगा. वहीं लक्ष्य का पीछा करते समय टीम को मुकाबला 44.1 ओवरों के अंदर अपने नाम करना होगा. यदि ऐसा करने में नीदरलैंड की टीम कामयाब होती है तो वो अंकों के मामले में स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बराबर आ जाएगी. वहीं नेट रन रेट से टीम सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें...


Watch: वेस्टइंडीज में सर गारफील्ड सोबर्स से मिले कोहली-रोहित समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी, सामने आया वीडियो