ICC Unlikely To Take Action On PCB's Complaint:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भारत-पाक मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के खराब व्यवहार को लेकर आईसीसी से शिकायत की गई थी, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी किसी भी तरह का एक्शन लेने के मूड में नहीं दिख रहा है क्योंकि भेदभाव विरोधी संहिता सिर्फ एक व्यक्ति के लिए होती है, ग्रुप के लिए नहीं. 


रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाक मैच के दौरान एक लाख 30 हज़ार दर्शकों के बीच सिर्फ तीन पाकिस्तानी-अमेरिकी दर्शक पाकिस्तान को सपोर्ट करने कि लिए मैदान में मौजूद थे. इसी बीच पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को देख कुछ लोगों के ज़रिए धार्मिक नारे लगाए गए थे, जब वो आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. 


बीसीसीआई और आईसीसी के साथ काम कर चुके एक अनुभवी अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ को बताया, “आईसीसी सभी शिकायतों को गंभीरता से लेती है लेकिन सहिंता सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में होती है. मुझे नहीं पता कि पीसीबी वाकई में क्या देख रही है लेकिन कोई पुख्सा एक्शन लेना मुश्किल है.”


आगे कहा गया, “अगर नस्लवाद के आरोप हैं तो आईसीसी व्यक्तियों की पहचान कर सकता है लेकिन अगर हज़ारों लोग नारे लगा रहे हों, तो आप क्या कर सकते हो? गैलरी से फेंकी गई किसी भी 'मिसाइल' से कोई खिलाड़ी घायल नहीं हुआ? एक पक्षपातपूर्ण दर्शकों की उम्मीद थी. यह एलीट खेल का प्रेशर है.”


भारत ने पाकिस्तान को दी थी शिकस्त


गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी 86 रनों की पारी खेली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ शमी और सूर्यकुमार को मिलेगा मौका? बॉलिंग कोच ने प्लेइंग इलेवन को लेकर किया बड़ा खुलासा