ODI Match In Border Gavaskar trophy 2024-25 For India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में हो चुका है. अब दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया 50-50 ओवर का वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी, जबकि सीरीज में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 5 टेस्ट ही खेले जाने हैं. तो फिर आइए जानते हैं कि अचानक कैसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वनडे मुकाबले की एंट्री हो गई. 

एडिलेड ओवल में सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस मुकाबले को मद्दे नजर रखते हुए टीम इंडिया को आज यानी 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्ट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म मैच खेलना था. मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. 

अब वॉर्म-अप मैच में सिर्फ एक ही दिन बाकी रह गया. बचे हुए एक दिन में दोनों टीमें 50-50 ओवर का मैच खेलेंगे. इस तरह टीम इंडिया को पिंक बॉल से 50 ओवर मैच का अभ्यास मिल जाएगा. तो ऐसे टेस्ट के तहत खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वनडे मुकाबले की एंट्री हुई. हालांकि 50 ओवर का मैच अभ्यास मैच ही होगा, लेकिन ओवर के लिहाज से इसे वनडे मैच भी बोला जा सकता है. 

दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की हुई वापसी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा हिस्सा नहीं ले सके थे. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच सके थे. रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होने के नाते पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. अब रोहित शर्मा की दूसरे टेस्ट से पहले वापसी हो चुकी है, तो वह दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें...

IND vs PAK: 160 पर पाकिस्तान का नहीं था कोई विकेट, फिर भारतीय गेंदबाजों ने की दमदार वापसी; 281 रनों पर रोका