NZ vs SL, WC 2023: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच हमेशा से बैटिंग फ्रेंडली रही है. इस वर्ल्ड कप में भी यहां खूब रन बर बन रहे हैं. ऐसे में आज के मैच में भी जमकर चौके-छक्के की बारिश का अनुमान है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 29 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 18 बार 300+ स्कोर बना है. इस वर्ल्ड कप में यहां हुए तीन मुकाबलों में दो बार जमकर रन बरसे हैं. दो बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 350+ स्कोर बनाया है. बाकी एक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम महज 156 रन पर सिमट गई थी. हालांकि इसकी वजह पिच नहीं, बल्कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही थी. यहां ज्यादातर मुकाबलों में रन चेज़ करने वाली टीम विजय रही है. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर विशाल स्कोर बना दिया जाता है तो संभवतः दूसरी पारी में दबाव बनाया जा सकता है. वैसे इस मैदान पर 350 रन तक का स्कोर भी सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है.

इस मैदान पर तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं. यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सभी फास्टर्स हैं. स्पिनर्स को यहां कम मदद मिलती है. छोटी बाउंड्रीज होने के कारण बल्लेबाज यहां स्पिन बॉल को आसानी से बाउंड्री पार भेज देते हैं.

आज कैसा होगा पिच का मिजाज?चिन्नास्वामी की पिच में आज भी किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है. पिच का मिजाज वैसा ही रहेगा, जैसा यहां पिछले मुकाबले में था. पिछले मैच में कीवी टीम ने 401 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने भी एक विकेट खोकर 25.3 ओवर में 200 रन जड़ डाले थे. बारिश के चलते मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तान को यहां विजेता घोषित किया गया था. कुल मिलाकर आज के मैच में भी यहां पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलेगी. तेज गेंदबाज अपनी गति में बदलाव व अलग-अलग गेंदों से यहां बल्लेबाज को चकमा देते हुए विकेट झटक सकते हैं. स्पिनर्स के लिए इस पिच पर कुछ खास मौके नहीं रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

NZ vs SL: सेमीफाइनल टिकट कंफर्म करने उतरेगी न्यूजीलैंड, श्रीलंका से है मुकाबला; ऐसी होगी प्लेइंग-11