रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट 302 रन बनाकर आ रहे हैं, वहीं रोहित भी निरंतर रन बना रहे हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. उथप्पा का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित और विराट ने अच्छा किया है, इसके बावजूद गौतम गंभीर ने उनकी तारीफ करने से हाथ पीछे खींच रखा है.

Continues below advertisement

अपने यूट्यूब चैनल पर रॉबिन उथप्पा ने कहा, "मुझे यह आश्चर्यजनक लगा कि सीरीज खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझे गौतम गंभीर, विराट और रोहित की तारीफ करते नहीं दिखे. यहां 2 बल्लेबाज हैं, जो जान लगाकर अपनी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दिखा रहे हैं कि वो कितना अच्छा खेल सकते हैं. उन्होंने हर संदेह को दूर कर दिया कि वो क्या कर सकते हैं और बढ़िया फॉर्म में रहकर भारत के लिए क्या करेंगे, यह दिखाकर उन्होंने अपने आलोचकों को चुप करा दिया है."

वर्तमान में रहना जरूरी

भारत ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया था. टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर से 2027 ODI वर्ल्ड कप के प्लान के बारे में पूछा गया था. गंभीर का कहना था कि, "पहले आपको यह समझना होगा कि ODI वर्ल्ड कप अभी 2 साल दूर है. यह जरूरी है कि आप वर्तमान में रहकर सोचें."

Continues below advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने लगातार 2 शतक लगाए और अंतिम मुकाबले में नाबाद 65 रन की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. 3 मैचों में उन्होंने 302 रन बनाए थे और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार भी दिया गया. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 146 रन बनाए थे और वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

इस क्रिकेटर पर लगा रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला