वसीम अकरम या वकार यूनिस नहीं, टॉम मूडी ने इस गेंदबाज को बताया पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में कोच की भूमिका में नजर आने वाले टॉम मूडी ने पाकिस्तान के उस गेंदबाज का नाम बताया, जिसे वह पाकिस्तान का 'रियल खजाना' मानते हैं.

Tom Moody on Pakistan Fast Bowler: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी अपने बुरे दौर से गुजर रही है. हाल ही में खत्म हुए चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान होते हुए भी उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम थी. कभी अपनी गेंदबाजी से सभी टीमों में अपना खौफ बनाती पाकिस्तान में अभी ऐसा कोई गेंदबाज नहीं. हालिया प्रदर्शन के बीच लोग वकार यूनिस, वसीम अकरम को याद कर रहे हैं, जिनके सामने अच्छे अच्छे बल्लेबाज डरते थे. लेकिन टॉम मूडी ने इन्हे नहीं बल्कि आमिर खान को पाकिस्तान का 'रियल खजाना' बताया.
आमिर खान ने अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में कोच टॉम मूडी के साथ कई लीग क्रिकेट में काम किया है. टॉम मूडी ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया. उन्होंने आमिर की तारीफ में कहा कि उनकी गुणवत्ता और क्लास पर कोई सवाल नहीं कर सकता.
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए 'रियल संपत्ति'- टॉम मूडी
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में टॉम मूडी ने कहा, "आमिर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. मैंने मोहम्मद आमिर के साथ अन्य टूर्नामेंटों में काम किया है और वह एक असली संपत्ति हैं. एक तेज गेंदबाज के रूप में उनकी क्लास और गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं है."
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं मोहम्मद आमिर
32 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वह अपने रिटायरमेंट को वापस लेने की सोच रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब ना में दिया था. उन्होंने कहा था कि दोबारा ऐसा नहीं करूंगा. आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने पहले अपने रिटायरमेंट के फैसले को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पलट दिया था. वर्ल्ड कप खेलने के बाद दिसंबर में उन्होंने फिर से सन्यास की घोषणा कर दी थी.
मोहम्मद आमिर अब सिर्फ लीग क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके क्रमश 119, 81 और 71 विकेट लिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















