वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने के साथ ही भारतीय चयनकर्ता एकबार फिर सवालों के घेरे में आ गए. इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में लगातार बाहर बैठने वाले करुण नायर को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज नायर को किस कारण टीम से बाहर किया गया इस बात को लेकर बीसीसीआई की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं आया है.


दूसरी तरफ करुण नायर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है और कहा है कि टीम मैनेजमेंट की ओर से किसी तरह की बात उनसे नहीं की गई. टीम चुने जाने से पहले क्रिक बज़ को दिए इंटरव्यू में करुण नायर ने कहा, "हमारे(नायर, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट) बीच किसी तरह की कोई बात नहीं हुई. ये बेहद मुश्किल है, मैंने किसी से कुछ नहीं पूछा और न ही हमारे बीच किसी तरह ही बात हुई."


इंग्लैंड दौरे पर नायर ने काफी वक्त टीम के ट्रेनर और बैटिंग कोच संजय बांगर के साथ बिताया. उन्होंने कहा, "मैंने ट्रेनर शंकर बसु और बैटिंग कोच संजय बांगर सर के साथ काफी वक्त बिताया. नेट प्रैक्टिस में मैंने काफी बल्लेबाजी की, बसु सर के मुताबिक मैं टीम का सबसे फिट खिलाड़ी था."


तिहरे शतक के बाद हुए थे ड्रॉप
करुण नायर विश्व के उन दो बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बाद टी से ड्रॉप कर दिया गया था. करियर के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में 303 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद नायर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 मुकाबला खेला. लेकिन किसी में अर्द्धशतक भी नहीं लगा पाए.


इस सीरीज के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होम और अवे टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया. लेकिन अचानक उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में शामिल तो किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया.


दूसरी तरफ करुण इंडिया ए की ओर से लगातार खेल रहे थे और इंग्लैंड में दो अर्द्धशतक भी लगाया जिसकी वजह से उन्हें सीनियर टीम में जगह मिली. लेकिन चौथे टेस्ट के साथ टीम में जगह बनाने वाले हनुमा विहारी को उनसे पहले खेलने का मौका मिल गया.


नयार इस बात से परेशान हैं और कहा, "इंसान होने के कारण दुख तो हो रहा है लेकिन अंत में फैसला चयनकर्ताओं को ही करना है और बतौर प्लेयर मेरा काम रन बनाना है, जब भी मौका मिलेगा मैं अपने बल्ले से जवाब दूंगा."


नायर इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बोर्ड प्रेसीडेंट टीम की अगुवाई कर रहे हैं.