'पाकिस्तान से मैच का बॉयकॉट नहीं...', भारत-पाक मैच पर आया BCCI सचिव का बयान; सब कर दिया साफ
BCCI On IND vs PAK Match Boycott: भारत और पाकिस्तान के बीच आज 10 सितंबर को एशिया कप में मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है. इस मैच से पहले अब बीसीसीआई सचिव का बयान सामने आया है.

BCCI Secretary Devajit Saikia On IND vs PAK Match Boycott: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) को लेकर देशभर में कड़ा विरोध हो रहा है. लोग इस मैच का बायकॉट कर रहे हैं. अब इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया का बयान सामने आया है. बीसीसीआई सचिव ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि 'हम एशिया कप में हिस्सा इसलिए ले रहे हैं, क्योंकि ये एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है. ये भी किसी ओलंपिक, फीफा टूर्नामेंट या अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट की तरह ही है'.
भारत-पाकिस्तान मैच बायकॉट पर BCCI का रिएक्शन
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि 'अगर हम भारत-पाकिस्तान मैच का बायकॉट नहीं कर सकते, क्योंकि अगर हम इस मैच का बहिष्कार करते हैं तो इससे भविष्य में किसी भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर हमारे सभी प्रयासों पर गलत प्रभाव होगा'. देवजीत सैकिया ने आगे बताया कि 'ये फैसला भारत सरकार की नीति के अनुसार ही है'.
बीसीसआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'भारत सरकार ने किसी भी देश के खिलाफ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने पर रोक नहीं लगाई है, उन देशों के साथ भी जिनके साथ हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं हैं. इसी वजह से हम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं'. सैकिया ने आगे कहा कि 'अगर ये एक द्विपक्षीय सीरीज होती, तब हम कह सकते थे कि हम इस विरोधी देश के खिलाफ नहीं खेलेंगे'.
दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप 2025 में ये पहला क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. ये मैच भारतीय समयानुसार आज 10 सितंबर की रात 8 बजे से शुरू होगा. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में लोग इस मैच को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और टीवी पर भी देखने का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















