New Zealand vs Pakistan 1st T20: आज से पाकिस्तान क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत होगी. दरअसल, पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में खेलेगी. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी थी. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में शाहीन की अग्निपरीक्षा होगी. 


न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम आज ऑक्लैंड में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि पाक टीम में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान शाहीन बाबर की जगह सैम अय्यूब और मोहम्मद रिजवान से ओपनिंग करा सकते हैं. 


अपने घर पर खेल रही न्यूजीलैंड की टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम करने वाले ओपनर डेवोन कॉनवे टीम में लौट आए हैं. वह आज फिन एलन के साथ पारी का आगाज़ करेंगे. इसके अलावा नियमित कप्तान केन विलियमसन भी फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल हुए स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी वापस आ गए हैं. वह भी आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. 


पाकिस्तान की बात करें तो उनका गेंदबाजी विभाग काफी मज़बूत दिखाई दे रहा है. टीम में कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के अलावा हारिस रऊफ, ज़मान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और आमेर जमाल मौजूद हैं. स्पिन विभाग में उसामा मीर और मोहम्मद नवाज हैं. साथ ही टीम में अबरार अहमद को भी रखा गया है. 


पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, आमेर जमाल, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, उसामा मीर और जमान खान.


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी और एडम मिल्ने.


IND vs PAK: 'दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड तैयार हैं', भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर आया बड़ा बयान