Matt Henry Grabbed Catch Same As Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने एक कैच लेकर टीम इंडिया को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था. सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कैच लपका था, जिससे टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई थी. भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन के करीब बेहतरीन कैच लपका था. अब न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने हूबहू सूर्यकुमार यादव जैसा कैच लेकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा कर दीं. 

Continues below advertisement

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में बाउंड्री लाइन के करीब सूर्या के जैसा कैच लिया. हेनरी के कैच का वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड यानी BLACKCAPS के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाउंड्री लाइन पर मौजूद मैट हेनरी गेंद को बाउंड्री लाइन की तरफ जाता हुआ देखकर पीछे भागते हैं. 

पीछे भागते-भागते हेनरी बाउंड्री लाइन के अंदर चले जाते हैं, लेकिन वह उससे पहले गेंद को हवा में उछाल देते हैं और फिर वापस आकर कैच लपक लेते हैं. बिल्कुल ऐसा ही सूर्यकुमार यादव ने भी किया था. वो भी कैच लेते वक्त बाउंड्री लाइन के अंदर घुस गए थे, लेकिन उससे पहले गेंद हवा में उछाल दी थी और फिर बाहर आकर कैच लपक लिया था. यहां देखें दोनों कैच का वीडियो...

Continues below advertisement

सूर्या के कैच बाद तय हो गई थी भारत की जीत 

फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. अफ्रीका टीम 6 विकेट गंवा चुकी थी. टीम के लिए आखिरी प्रॉपर बल्लेबाज डेविड मिलर क्रीज पर थे. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मिलर ऑफ स्टंप पर फुलटॉस फेंकी, जिस पर मिलर ने जोर से बल्ला घुमाया और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जाने ही वाली थी कि सूर्या ने कैच लपक लिया था. इसके बाद अफ्रीका के पास कोई प्रॉपर बल्लेबाज नहीं बाकी रह गया था और फिर भारत ने आसानी से जीत हासिल कर खिताब जीत लिया था. 

 

ये भी पढ़ें...

तलाक की खबरों के बीच उस शख्स के साथ नजर आए युजवेंद्र चहल, जिससे वाइफ के अफेयर की हो रही चर्चा