PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 657 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 579 रनों पर सिमट गई. वहीं, इंग्लैंड ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित कर दी. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान दूसरी पारी में 8 विकेट पर 264 रन बना चुकी है. इस तरह मेजबान पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 79 रनों की दरकार है, जबकि 2 विकेट बाकी है.


रावलपिंडी टेस्ट में बना बड़ा रिकार्ड


वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस टेस्ट मैच में कई बड़े रिकार्ड बने. इस टेस्ट मैच में अब तक 1749 रन बन चुके हैं. दरअसल, इस 21वीं सदी में यह सबसे ज्यादा किसी मैच का स्कोर है. दोनों टीमें के बल्लेबाज ने रावलपिंडी की विकेट पर आसानी से रन बनाए. इससे पहले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान का था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच साल 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, लेकिन अब यह रिकार्ड पीछे छूट चुका है.


दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बनाए खूब रन


वहीं, रावलपिंडी टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने शतक का आंकड़ा पार किया. ओपनर जैक क्रॉली के अलावा बेन डकैट, ओली पोल और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली. जबकि पहली पारी में पाकिस्तान के लिए तीन बल्लेबाजों ने यह आंकड़ा पार किया. ओपनर असद शफीक के अलावा इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम ने शतकीय पारी खेली. हालांकि, इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 65 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Auction: आर अश्विन बोले- 'बेन स्टोक्स पर एक नहीं 5 टीमें लगाएंगी दांव', इसे बताया सबसे बड़ा दावेदार


IND vs BAN: चोटिल ऋषभ पंत कुछ दिन रहेंगे टीम के साथ, BCCI इस मामले पर लेगा फैसला