New Catch Rule in Cricket: क्रिकेट का खेल समय के साथ खुद में बदलाव करता रहा है. फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग के नियम भी बदले जाते रहे हैं. अब खबर है कि क्रिकेट में कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव संभव है. टी20 क्रिकेट के आगमन के बाद कई खिलाड़ी बाउंड्री के अंदर से गेंद को उछालने के बाद कैच लपकते रहे हैं. दरअसल बिग बैश लीग 2023 में माइकल नेसर ने एक ऐसा कैच लपका, जो लंबे समय तक चर्चा में बना रहा था. वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने जैसा कैच लपका, वैसे कैचों को भी इन नियमों में बदलाव का कारण कहा जा सकता है. क्रिकेट नियमों का संरक्षक मार्लीबोन क्रिकेट क्लब (MCC), द्वारा बनाया गया नया नियम 17 जून, 2025 से लागू कर दिया जाएगा. वहीं MCC की नियमावली में यह रूल अक्टूबर 2026 से शामिल हो जाएगा.
2023 बिग बैश लीग में माइकल नेसर के कैच को याद करें तो उन्होंने पहले मैदान के भीतर रहते गेंद को हवा में उछाला, उसके बाद उन्होंने बाउंड्री के पार हवा में उछल कर गेंद को मैदान के अंदर धकेला था. इस तरह उन्होंने दोबारा बाउंड्री के भीतर आकर कैच को अंजाम दिया था. यह नया नियम इसी तरह के कैचों पर हो रहे विवादों को कम करने के लिए है.
क्या है पुराना नियम?
पुराना नियम कहता है कि कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर चला जाता है तो वह हवा में रहते हुए गेंद को कई बार टच कर सकता है. बिग बैश लीग में माइक नेसर ने कुछ ऐसा ही किया था.
क्या कहता है नया नियम?
नया नियम कहता है कि कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर हवा में उछलते हुए गेंद को सिर्फ एक बार टच कर सकता है. अगर कोई फील्डर हवा में रहते गेंद को बाउंड्री के अंदर धकेलता है तो वह बाउंड्री के भीतर आकर कैच लेता है तभी उसे लीगल माना जाएगा.
क्या सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक कैच माना जाएगा अवैध?
2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में डेविड मिलर ने हवाई शॉट लगाया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के भीतर भागते हुए गेंद को हवा में उछाला. वो बैलेंस बिगड़ने के कारण बाउंड्री के पार चले गए थे, लेकिन गेंद को पहले ही हवा में उछाल चुके थे. सूर्या ने उसके बाद बाउंड्री के भीतर आकर कैच पूरा किया था. नए नियम अनुसार सूर्या के कैच को लीगल माना जाएगा, लेकिन माइकल नेसर जैसे कैच को अब अवैध माना जाएगा.
यह भी पढ़ें: