South Africa vs Netherlands: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड ने कमाल कर दिया. धर्मशाला में पहले खेलते हुए नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बना डाले. एक समय नीदलैंड का स्कोर 27 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर मुश्किल से 170 से 180 तक जाएगा, लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी से मैच पलट दिया. नीदरलैंड ने अंतिम 13 ओवर में 122 रन बनाए. 


बेहद खराब रही थी नीदरलैंड की शुरुआत 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर विक्रमजीत सिंह 16 गेंदों में 02 और मैक्स ओडाउड 25 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद बेस डी लीडे भी सात गेंद में दो रन बनाकर चलते बने. 


40 पर तीन विकेट गिरे तो कॉलिन एकरमैन और साइब्रैंड एंजलब्रेट ने संयम के साथ खेलना शुरू किया, लेकिन दोनों ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. एकरमैन 25 गेंदों में 13 और एंजलब्रेट 37 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 112 के स्कोर पर तेजा निदामनुरू भी 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर चलते बने. 


112 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद लोगन वैन बीक से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया. वह 27 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. 


स्कॉट एडवर्ड्स और रॉल्फ वान डर मर्व ने कराई दमदार वापसी 


34वें ओवर में 140 के स्कोर पर सातवां विकेट गिर गया था. तब ऐसा लगा कि नीदरलैंड की टीम मुश्किल से 170 तक ही पहुंच पाएगी, लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स और रॉल्फ वान डर मर्व ने तूफानी बल्लेबाजी कर मैच पलट दिया. रॉल्फ वान डर मर्व ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए. वहीं कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 69 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रनों पर नाबाद लौटे. उनके साथ आर्यन दत्त ने भी बड़े शॉट्स खेले. दत्त ने सिर्फ 9 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाए.