नई दिल्ली: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया के बेटे मोहित मोंगिया ने अपने ही पिता के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कुच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान मोहित ने मैराथन पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.

मोहित ने मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 246 गेंदों में नाबाद 240 रनों की पारी खेली. कुच बिहार ट्रॉफी में यह बड़ौदा की ओर से किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले मोहित के पिता नयन मोंगिया ने ही साल 1988 में केरल के खिलाफ 224 रन बनाए थे.

बेटे के इस उपलब्धि पर नयन मोंगिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटव्यू में कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे ने ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. यह कमाल का एहसास है. मोहित बेहतरीन खेल का प्रर्दशन कर रहा है. वह इस रिकॉर्ड का हकदार है.'

आपको बता दें कि नयन मोंगिया ने भारत के लिए 44 टेस्ट 140 वनडे मैच खेला. नयन ने टेस्ट में 6 अर्द्धशतक और एक शतक के साथ 1442 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 1272 रन है जिसमें दो अर्द्धशतक भी शामिल है.