ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी देश में वापस आ चुके हैं. इंडिया वापस आने के बाद खिलाड़ी जीत के पीछे की असल कहानी को बयां कर रहे हैं. इंडियन क्रिकेट टीम ने सिडनी में चोटिल खिलाड़ियों के साथ मैच ड्रॉ करवाया जबकि ब्रिस्बेन में जीत हासिल की. इन दोनों टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे नवदीप सैनी ने खुलासा किया है कि वह आखिरी दूसरी में चोट के साथ गेंदबाजी कर रहे थे.


नवदीप सैनी ने कहा कि ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान उन्हें आगे मौका नहीं मिल पाने का डर था. सैनी ने कहा, ''ब्रिस्बेन में ग्रोइन की इंजरी ने मुझे अच्छा प्रदर्शन नहीं करने दिया. मुझे लगा था शायद दोबारा मौका ना मिले. इसलिए रहाणे के पूछने पर मैंने चोट के बावजूद पांच ओवर गेंदबाजी की.


वापसी का है पूरा भरोसा


ऋषभ पंत ने जब गाबा में विजयी रन बनाये तो दूसरे छोर पर सैनी थे. सिडनी में अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लेने के बाद सैनी को गाबा पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी में चोट लगी और वह 7.5 ओवर ही डाल सके. सैनी ने कहा, ''मैं ठीक था लेकिन अचानक चोट लग गई. मैने सोचा कि इतने अहम मैच में चोट क्यों लगी जब मुझे इतने साल बाद खेलने का मौका मिला था.''


नवदीप सैनी ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की है. सैनी ने कहा, ''मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया में लिया गया पहला विकेट काफी यादगार है. मैं उसे कभी नहीं भूल सकता हूं.''


सैनी को हालांकि उम्मीद है कि वह दोबारा जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगे. अब तक दस टी20 और सात वनडे खेल चुके सैनी इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिये भारतीय टीम में नहीं हैं.


IPL 2021: संजू सैमसन को कप्तान बनाए जाने पर भड़के गौतम गंभीर, इस खिलाड़ी को बताया बेहतर विकल्प