PAK Vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीत गुरुवार देर रात बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नसीम शाह की शानदार पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते हुए 1 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर नसीम शाह ने कामयाबी का राज खोला है. नसीम शाह का कहना है कि खुद में विश्वास रखने की वजह से वो पाकिस्तान को जीत दिलाने में सफल रहे.


आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. लेकिन आखिरी ओवर की शुरुआत में ही शादाब खान आउट हो गए. इसके बाद नसीम पर टीम को जीत दिलाने का जिम्मा आ गया. नसीम ने निराश नहीं किया और उन्होंने ओवर की पहली और पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को नामुमकिन नज़र आ रही जीत दिला दी. 


नसीम शाह ने खुद को लकी भी बताया. नसीम ने कहा, ''इस साल मेरी किस्मत अच्छी है. मुझे उम्मीद है कि मैं किसी को हर्ट अटैक नहीं दूंगा. मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं. मैं हमेशा खुद में विश्वास रखने की कोशिश करता हूं. जब मैं क्रीज पर गया था तो मैंने शादाब पर विश्वास किया. मुझे यकीन था कि हम मैच खत्म करेंगे. शादाब के आउट होने के बाद जिम्मा मेरा था. मैं उस जिम्मेदारी निभाने में कामयाब रहा.''


शादाब ने भी खेली अच्छी पारी


नसीम शाह ने आगे कहा, ''मुझे इस जीत की जरूरत थी. मुझे यकीन था कि मैं जीत दिला सकता हूं. मैं कोशिश खी. मैं नेट पर बल्लेबाजी की बहुत ज्यादा प्रैक्टिस की है. मुझे पता हैं कि मेरी बारी कई बार आएगी और मैं हर बार टीम की जीत दिलाने की कोशिश करुंगा.''


बता दें कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 301 रन का बड़ा लक्ष्य लगा था. पाकिस्तान ने 272 रन पर ही आठ विकेट गंवा दिए थे. हालांकि शादाब खान ने 35 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा और बाकी जिम्मा नसीम शाह ने पूरा कर दिया.