एक्सप्लोरर
टेस्ट करियर के पहले विकेट के रूप में ही नसीम शाह को मिला डेविड वॉर्नर का विकेट, लेकिन अंपायर ने दिया नो बॉल
वॉर्नर को ये जीवनदान ऑस्ट्रेलिया के पहले इनिंग्स के 27वें ओवर में मिला. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर इस दौरान 56 रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था.

पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. नसीम ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी आउट कर दिया जिसके बाद टेस्ट करियर का पहले विकेट मिलने के रूप में वो खुशी मना रहे थे लेकिन तभी अंपायर ने उसे नो गेंद दे दिया. शाह इससे पहले भी कई बार नो बॉल डाल चुके थे. तो वहीं वॉर्नर वाली गेंद भी पूरी तरह से नो थी. कुछ ऐसा ही मैच के पहले दिन भी देखने को मिला था जिसपर अब विवाद भी हो रहा है. इस दौरान पैट कमिंस ने मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया था. वॉर्नर को ये जीवनदान ऑस्ट्रेलिया के पहले इनिंग्स के 27वें ओवर में मिला. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर इस दौरान 56 रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था. इससे पहले शाह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे और 140 की रफ्तार हर गेंद डाल रहे थे. लेकिन कुछ गेंदे में इसमें नो भी हो रही थी.
Naseem bringing some heat! #AUSvPAK | https://t.co/oHjjQibN4b pic.twitter.com/Ch3WNU7KwJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2019
शाह ने अपने डेब्यू मैच में 12 गेंदों में 7 रनों की पारी खेली तो वहीं मिचेल स्टार्क को हैट्रिक को रोका और उन्हें चौका भी मारा. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















