नामीबिया ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वर्ल्ड कप करीब 4 महीने बाद भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. नामीबिया ऐसा करने वाली कुल 16वीं टीम बनी है. नामीबिया ने अफ्रीका रीजनल क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में तांजानिया को 63 रनों से हराकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली है.
अब टी20 वर्ल्ड कप में एक और अफ्रीकी टीम का स्लॉट बचा हुआ है. जिम्बाब्वे और केन्या में से कोई एक ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. जिम्बाब्वे और केन्या आपस में दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, जिसमें जीतने वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ये चौथी बार होगा जब नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप में दावेदारी पेश करेगी. इससे पहले वो 2021, 2022 और 2024 का वर्ल्ड कप भी खेल चुकी है.
ये 16 टीम कर चुकी हैं क्वालीफाई
नामीबिया से पहले 15 टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और टूर्नामेंट में कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी. वर्ल्ड कप की आखिरी 3 टीम एशिया अँड ईस्ट पैसिफिक क्वलीफायर से चुनी जाएंगी. ये क्वालीफायर टूर्नामेंट 8 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसमें जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी कतर, समोआ और यूएई दावेदारी पेश करेंगे.
अब तक क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों की लिस्ट:
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, यूएसए, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली और नामीबिया. इटली की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही होगी. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी-8 मार्च तक खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: